यूपीएससी सिविल सेवा का फाइनल परिणाम जारी: 1009 अभ्यर्थी सफल, प्रयागराज की शक्ति दुबे बनी टॉपर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 1009 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पूरे देश में टॉप किया है। शक्ति ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को चुना था। दूसरे स्थान पर हरियाणा की मूल निवासी और गुजरात के वडोदरा में रहने वाली हर्षिता गोयल रही हैं। हर्षिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और थैलेसीमिया व कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ कार्य कर चुकी हैं। तीसरे स्थान पर अर्चित का नाम है, जिन्होंने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। अर्चित का वैकल्पिक विषय दर्शनशास्त्र था। चौथे स्थान पर शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। वहीं, पांचवें स्थान पर आकाश गर्ग रहे हैं, जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना। यूपीएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 1009 चयनित अभ्यर्थियों में से 335 सामान्य वर्ग से, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से, 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से, 160 अनुसूचित जाति (SC) से और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं। टॉप 5 में से 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं, जबकि टॉप 10 में कुल 4 लड़कियां शामिल हैं। इससे एक बार फिर यह साबित हुआ कि महिलाएं प्रशासनिक सेवाओं में भी आगे बढ़ रही हैं। इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसमें 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद 20 से 29 सितंबर 2024 के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 14,627 उम्मीदवारों को शामिल किया गया। इनमें से 2,845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और अंततः 1009 उम्मीदवारों का अंतिम चयन हुआ।यूपीएससी ने जानकारी दी कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों से इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य, चिकित्सा और आर्किटेक्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक की पढ़ाई की है। इस बार की चयन प्रक्रिया में विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि और अनुभव के छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।

You may have missed