पटना में यूपीएससी अभ्यर्थी ने 5 दिनों की लड़ाई के बाद अस्पताल में तोड़ा दम, बदमाशों ने लूटपाट कर मारी थी गोली

पटना। राजधानी पटना में बदमाशों ने एक यूपीएससी कैंडिडेट को गोली मार दी थी। पांच दिनों तक मौत से लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरकार उसने आज दम तोड़ दिया। उसके यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद जो बड़े अधिकारी बनने का जो सपना था उसे अलविदा कह दिया। गुरुवार सुबह हमले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। अपराधियों ने यूपीएससी कैंडिडेट से परीक्षा से पहले लूटपाट की और फिर गोली मार दी थी। घायल युवक को पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उसकीआज मौत हो गई। यह घटना राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की रात कांटी फैक्ट्री रोड के पास हुई थी। बेहतर इलाज के लिए राजा बाजार मोहल्ले में एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां बुधवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद 72 घंटे का समय बहुत गंभीर बताया था। दूसरी तरफ अपने बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पिता ने जमीन बेचने की बात कही थी पर राहुल जिंदगी की जंग हार गए। बता दें कि पटना के पत्रकार नगर में पुरानी बाइपास पर शनिवार की रात लगभग 12:53 बजे लूटपाट का विरोध करने पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थी राहुल कुमार ओझा को बदमाशों ने गोली मार दी थी।

 

About Post Author

You may have missed