नालंदा में बीए के फॉर्म में कॉलेज की अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों का हंगामा, पटना मुख्य सड़क मार्ग को जामकर काटा बबाल

नालंदा। इस समय बिहार में पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से सूबे के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी हैं। वही, उधर सूबे के नालंदा में बीए पार्ट 1 की परीक्षा फॉर्म भरवाने में अत्यधिक रुपए लेने से गुस्साए छात्रों ने नूरसराय पटना मुख्य सड़क मार्ग को जामकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना नूरसराय थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे की है। यहाँ के केएसटी कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि सभी कॉलेजों में बीए पार्ट 1 का फ़ीस 700 रुपए लिया जा रहा है लेकिन केएसटी के कॉलेज प्रबन्धन के लोग 3000 रुपए मनमाना ढंग से ले रहे हैं। इसी को लेकर नाराज़ छात्रों ने स्टेट हाईवे जामकर हंगामा कर रहे हैं। जहां दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद हैं। वही जाम की सूचना मिलते ही सोहसराय और नूरसराय थाना पुलिस पहुंचकर छात्रों से बात कर उन्हें समझाबुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है।

वही इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि कॉलेज के ऊपर जो भी इल्जाम लगाया गया है। बिल्कुल ही निराधार है। केएसटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार का कहना छात्र हंगामा राजनीति की वजह से कर रहे हैं। जबकि यूनिवर्सिटी की ओर से गाइडलाइन आया है। उसी दिशा निर्देश का हमलोग पालन कर रहे हैं। इसमें कॉलेज कुछ नही कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वाले छात्रों में कुछ छात्र कॉलेज के है बाकी सभी असमाजिक तत्वों के लोग इस हंगामे में शामिल है।

About Post Author

You may have missed