जाति आधारित जनगणना की जागरूकता के लिए बाढ़ पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

बाढ़। बिहार में होने वाले जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने के लिए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सहित कई जदयू के नेता पटना के पंडारक प्रखंड अंतर्गत खुशहाल चक पंचायत के सीलदही गांव पहुंचे। जहां कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में सभा का संचालन किया गया। इस मौके पर कई ग्रामीण वक्ताओं ने गांव और टाल क्षेत्र की समस्या के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में रसीद कटवाने और मोटेशन की समस्या को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के सामने अपनी अपनी बातें रखी।
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि जातीय जनगणना से यह पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं और उनका जीवन शैली कैसा है, जिसके आधार पर भविष्य में आरक्षण तय की जाएगी और अपने इलाके में प्रतिनिधित्व का भी मौका मिलेगा। इस दौरान आयोजनकर्ता दिलराज रोशन, बाढ़ जिलाध्यक्ष परशुराम पारस, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश महतो, पूर्व मुखिया पति उमेश मंडल, पैक्स अध्यक्ष जालंधर प्रसाद, हरिनंदन प्रसाद आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री कुशवाहा को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए उनका अभिनंदन किया। उपेंद्र कुशवाहा ने ध्यानपूर्वक लोगों को अपनी मुख्य जाति की चर्चा जनगणना के दौरान करने की बात कही।

You may have missed