November 15, 2025

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में हुए भर्ती

पटना । जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को दिल्ली एम्स में भर्ती हो गए।उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी।

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कुशवाहा ने मंगलवार की सुबह 9.35 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए इसकी सूचना दी।

कुशवाहा ने बताया कि वे कल से ही दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनके ट्वीट के मुताबिक चिंता करने वाली कोई बात फिलहाल नहीं है।

जांच की रिपोर्ट आने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। वे हाल में बिहार के कई जिलों का दौरा कर लौटे थे। राज्य में संगठन की मजबूती के लिए उन्होंने जिलों का दौरा शुरू किया है। इस क्रम में वे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों तक भ्रमण करते रहे हैं।

You may have missed