सांसद निधि के द्वारा पहली बार लगा सीसीटीवी कैमरा,रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा ने किया उद्घाटन


रोहतास।समाज में अपराध नियंत्रण एवं दोषियों को सजा दिलाने तथा निर्दोषों को बचाने में सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित होगा। यही कारण है कि पहली बार सांसद निधि से उन्होंने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का महत्वपूर्ण पहल की। उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम नगर थाना परिसर में एसपी के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। और उन्होंने कहा कि शहर में अपराध करने के बाद अपराधियों को सीसीटीवी से चिन्हित करने में पुलिस को सहयोग मिलेगी। साथ ही इससे निर्दोषों को भी बचाया जा सकता है। उन्हें यह उम्मीद है कि अन्य सांसद भी उनके इस महत्वकांक्षी अभियान का अनुसरण करेंगे। ताकि बिहार को अपराध मुक्त बनाने में सीसीटीवी कैमरा से सहयोग मिलें। एसपी सत्यवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, कि अब डेहरी शहर सीसीटीवी कैमरा की नजर में रहेगा। किसी भी प्रकार की घटना होने पर सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों और असामाजिक तत्व को चिन्हित किया जाएगा।  उन्होंने मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, कि सांसद निधि का उपयोग गली, नली, सड़क, विद्यालय व अन्य कामों के लिए होता है। किंतु पहली बार पुलिस और पब्लिक के लिए महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरा लगाने में अपने निधि का प्रयोग कर मंत्री ने महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक कार्य किया है। आने वाले दिनों में बिक्रमगंज और सासाराम में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें मंत्री अपना सहयोग देंगे। एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में सासाराम और डेहरी नगर परिषद क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए सीसीटीवी कैमरा कंपनी और नगर परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त की है। डेहरी शहर के कुल 7 स्थानों पर 12 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका कंट्रोल रूम नगर थाना है, ताकि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सीसीटीवी कैमरा खंगालकर उपयोग किया जा सके। सीसीटीवी कैमरा लगाने के बेहतर परिणाम भी नजर आएंगे। कंट्रोल रूम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री और एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। उद्घाटन समारोह में सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह, रालोसपा प्रदेश सचिव रिंकू सोनी, जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, मालती कुशवाहा, भाजपा नेता अजय यादव, कृष्णा तिवारी, संतोष चंद्रवंशी, प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, अनिल ओझा, तुषार कुमार, मुन्ना कुशवाहा, रवि वर्मा आदि शामिल थे।

 

 

 

About Post Author

You may have missed