पुनपुन में बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, बवाल
पटना। पटना से सटे पुनपुन में शनिवार देर रात हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 2 लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल(पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।घटना पुनपुन के पकड़ी मोहल्ले की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए एनएच 83 पर चक्का जाम कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात तेज आंधी-बारिश की वजह से बिजली के तार टूट गये थे।लाइन दुरुस्त करने के दौरान बिजली आ गयी और 4 लोग करंट से झुलस गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया। रविवार सुबह इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर कई टायर में भी आग लगा जाम कर दी। ग्रामीणों के हंगामे की वजह से करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा।ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग शहर के सभी तार को दुरुस्त करे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार और पुनपुन सीओ संजय कुमार पहुंचे और इलाके के सभी तारों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम हटा। हालांकि, एहतियात के तौर पर वज्रवाहन के साथ पुलिसकर्मियों की भी पुनपुन बाजार में तैनाती की गयी।