December 6, 2025

जनता अब नीतीश कुमार को एकदिन भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं, जल्द होगा बड़ा परिवतर्न : सम्राट चौधरी

पटना। महाराष्ट्र की सियासी घटना के बाद बिहार में भी सियासत शुरु हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की महागठबंधन सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोलना शुरू कर दिया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एकबार फिर निशाना साधा है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब नीतीश कुमार को एकदिन भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। बिहार में जिस तरीके से छात्रों और नौजवानों पर लाठीचार्ज हो रहा है, उससे प्रदेश की जनता विद्रोह करने की स्थिति में है। जेडीयू के विधायक भी डरे हुए हैं। अगर वे मुझसे संपर्क करते हैं तो हम जरूर बात करेंगे। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर लिखी गई पुस्तक का लालू प्रसाद द्वारा विमोचन कराए जाने पर तंज कसा और कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार के आका बन गये हैं। लालू प्रसाद की कृपा से ही नीतीश कुमार की सरकार चल रही है। नीतीश कुमार अब वहीं कर रहे हैं, जो लालू प्रसाद कह रहे हैं।

You may have missed