November 20, 2025

बिहार के औरंगाबाद में अज्ञात अपराधियों ने 60 साल के साधु को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

औरंगाबाद। बिहार में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। लगातार अपराधियों की बंदूके शोले उगल रही है। वहीं खबर औरंगाबाद से आ रही है जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक 60 वर्षीय साधु को गोली मर दी। जिससे साधू गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना फेसर थानाध्यक्ष को दी। घटना औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है जहां एक 60 वर्षीय साधु को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। साधु को हथियारबन्द अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रणव कुमार आनन-फानन में घायल हुए साधु को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना रविवार देर शाम 8 से 9 के बीच बताई जा रही है। साधु की पहचान राम कुमार शास्त्री के रूप में की गई है। जो गांव के हैं मंदिर में बैठे हुए थे और अपराधियों की गोली का शिकार हो गए। फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही साधु को अस्पताल भर्ती कराया गया और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे। बताया जाता है कि साधु मंदिर में गांव में होने वाले यज्ञ की तैयारी को लेकर बैठे हुए थे।

 

You may have missed