सीताराम येचुरी और भाजपा एमएलसी के बेटे के निधन पर केंद्रीय मंत्री ने शोक व्यक्त किया

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी और बिहार से भाजपा एमएलसी संतोष सिंह के बेटे के कोरोना से हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री चौबे ने कहा कि दिल्ली में कैमूर के एमएलसी संतोष सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह और गुरुग्राम में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे 34 वर्षीय आशीष येचुरी की कोरोना से हुई असामयिक मृत्यु हृदय विदारक है। घर में नौजवान पुत्रों की मृत्यु के असहनीय दर्द को समझा जा सकता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रिंस सिंह और आशीष येचुरी के आत्मा को शांति दे और इनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।
श्री चौबे ने सभी लोगों से कोरोना के इस कठिन काल में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन करने और संयम बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि “अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य ले, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें, दो गज दूरी रखें और अत्याधिक के जरूरत होने पर ही घर से निकले”।

You may have missed