पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की बैठक संपन्न

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की बैठक 31 दिसंबर को अध्यक्ष कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए महासचिव रमेश पांडेय ने 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुये अधिकारी श्री राधेश्याम, उप महाप्रबंधक/विधि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा रेल सेवा में उनके योगदान की सराहना की गयी एवं उनके स्वस्थ्य व सुखमय जीवन के लिये शुभकामनायें दी।
बैठक में आल इंडिया रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के वार्षिक बैठक में लिये गये निर्णय पर चर्चा की गयी तथा बेनोवेलेंट फंड का सदस्य बनने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संघ के अध्यक्ष कृष्ण सिंह ने सभी सदस्यों द्वारा अपना मूल्यवान समय देने के लिये प्रमोटी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वश्री सुभाष चन्द्र यादव, उपाध्याय, वित्त सचिव संजय मिश्र, अजय ऋषि, अफजाल अहमद खान सहित अन्य प्रमोटी अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेगा
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुविधा हेतु अस्थाई रूप से निम्नलिखित गाड़ियों में अतिरिक्त कोच निम्नवत लगाया जायेगा। 11109/11110 झांसी-लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस में 1 से 31 जनवरी तक झांसी से तथा 1 तक 31 जनवरी तक लखनऊ जं. से वातानुकूलित चेयरकार एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

About Post Author

You may have missed