December 4, 2025

बीबीसी दफ्तर पर छापेमारी अघोषित आपातकाल : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने BBC के दफ्तर पर CBI की छापेमारी की तीखी शब्दों में निन्दा करते हुए कहा है कि आज देश में अघोषित रूप से आपातकाल की स्थिति लागू कर दी गई है। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले BBC द्वारा बनाए गए डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंध कर दिया गया था। आज उसके दफ्तर पर CBI की छापेमारी हो रही है।‌ इन घटनाओं से आपातकाल की याद ताजा हो जाती है। उस समय की सरकार द्वारा तो एक वैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए देश में आपातकाल लगाया था। पर आज तो बगैर आपातकाल लागू किए हीं आपातकाल से भी भयावह स्थिति पैदा कर दी गई है। वही उन्होंने कहा की सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को देशद्रोही करार कर दिया जाता है।‌ प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई है। सीबीआई, आईटी, ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार के गलत और जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले व्यक्तियों को परेशान एवं बदनाम करने के लिए खुलेआम किया जा रहा है। जबकि टैक्स हेवन देशों में फर्जी सेल कम्पनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर घोटाले करने वालों पर सीबीआई, आईटी, ईडी और सेबी जैसी संस्थाएं चुप्पी साधे हुए है।

You may have missed