January 26, 2026

बाढ़ के NH-31 पर अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार महिला को मारी टक्कर, हुई मौत

बाढ़, अथमलगोला। बाढ़ अथमलगोला थाना क्षेत्र के हासन चक गांव के पास NH-31 पर आज एक अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र सुमित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लाने के लिए बख्तियारपुर जा रही थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ। मृतक की पहचान शारदा देवी के रूप में हुई। वह पंडारक प्रखंड के कोंदी गांव की रहनेवाली थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो रहा था लेकिन अथमलगोला पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पिकअप वैन जब्त कर लिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed