पटना में अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरी, तीन युवक घायल

पटना। राजधानी पटना के फतुहा में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर के चकमे से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी, इससे तीनों युवक जख्मी हो गए। घायल सुबोध कुमार ने बताया कि पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह तीन दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से फतुहा चौराहा कुछ सामान की खरीदारी के लिए आ रहे थे। फतुहा के शिशामिल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को चकमा देते हुए फरार हो गया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। सड़क पर जा गिरी। तीनों घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा तीनों घायलों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। तीनों घायलों में दो गंभीर रूप से घायल थे, जिसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया। हालांकि थोड़ी देर में घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने घायल को एनएमसीएच ना ले जाकर किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। तीनों घायल फतुहा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी ललन पासवान के 18 वर्षीय के पुत्र मरंजन कुमार, राजू यादव का 13 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार, साधू सिंह के 15 वर्षीय पुत्र रामकुमार है।

About Post Author

You may have missed