October 29, 2025

यूजीसी ने भारत के 7 टॉप यूनिवर्सिटी में दी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता, घर बैठे एडमिशन लेकर छात्र कर सकते है पढ़ाई

भारत सरकार। भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है। बता दें कि अभी तक अगर आप किसी कॉलेज में किसी कारणवश अपना एडमिशन नहीं ले पाए हैं तो अब आप देश के साथ सबसे बड़े विश्वविद्यालय से ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि 2020 रेगुलेशन के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के 7 सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग का ऑनलाइन प्रोग्राम चलाने का निर्णय लिया है। इन विश्वविद्यालयों में चलाए जा रहे हैं ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम को यूजीसी ने मान्यता प्रदान कर दी है जिसके बाद देश के किसी भी हिस्से में घर बैठा विद्यार्थी इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर वहां से डिग्री प्राप्त कर सकता है। वही मिलने वाली डिग्री में किसी भी प्रकार कोई भी बदलाव नहीं होगा।

देश के इन विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने ने प्रदान की ओपन डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता

बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जिन 7 विश्वविद्यालयों को ओपन डिस्टेंस लर्निंग की मान्यता दी है उनमें आने वाले विश्वविद्यालयों के नाम है जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली, कोनेरू लक्ष्मियाह एजुकेशन फाउंडेशन (डिम्ड यूनिवर्सिटी), आंध्र प्रदेश, जेएसएस एकेडमी ऑफ हाइयर एजुकेशन व रिसर्च (डिम्ड यूनिवर्सिटी), कर्नाटक, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरल, डॉ डीवाइ पाटिल विद्यापीठ, महाराष्ट्र, बीएस अब्दुर रहमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडू, अमिटी, यूनिवर्सिटी( प्राइवेट यूनिवर्सिटी), उत्तर प्रदेश। आप यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर इन 7 विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स की जानकारी लेकर वहां से एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी नैक में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त और देश के सौ टॉप विवि में जगह बनाने वाले विवि हैं। यूजीसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी विवि वर्तमान सत्र (2021-22) में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। नवंबर में इनका सत्र प्रारंभ हो जायेगा, जो जुलाई 2021 से ही प्रभावी होगा।

You may have missed