भोजपुर में शराब की मुखबिरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, घटना में एक युवक बुरी तरह जख्मी

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में मंगलवार की देर रात शराब पकड़वाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व रोड़े बाजी की गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी कर दी गई। युवक खोखा लेकर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार के हताहत नही हो पाई है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही धोबहां ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा अंतर्गत सलेमपुर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी जगन यादव का 23 वर्षीय पुत्र रवि यादव एवं उसकी 35 वर्षीया भाभी मीरा देवी शामिल है। इधर, रवि यादव ने बताया कि गांव के गांव के दबंग लोग शराब का कारोबार करते हैं। कुछ दिन पूर्व उक्त अवैध कारोबारी 12 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ा था। उसी को लेकर वह आरोप लगा रहा था कि तुमने ही यह करवाया है। इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की जाने लगी। जब उसकी भाभी बीच-बचाव करने आई तो उन्होंने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गई। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई।

वही साथी जख्मी युवक द्वारा घटनास्थल से एक खोखा भी उठा कर अपने साथ सदर अस्पताल लाया है। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जख्मी रवि यादव ने गांव के ही अमित यादव पर मारपीट करने एवं 4 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं, इस मामले में धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि दोनों शराब विक्रय का काम करते हैं और दोनों के बीच रोड़े बाजी की गई थी। दोनों पक्ष शराब बेचने का कारोबार करते हैं और पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

About Post Author

You may have missed