November 16, 2025

गया होकर गुजर रही राजधानी व जोधपुर एक्सप्रेस में दो यात्रियों की मौत

गया । बिहार के गया होकर गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस व जोधपुर एक्सप्रेस में दो यात्रियों की मौत हो गई। उन्हें गया जंक्शन पर उतारा गया। मरनेवालों में नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में 67 वर्षीय यात्री एनसी प्रमाणिक व जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर के रहने वाले 48 वर्षीय यात्री तपन विश्वास हैं। गया जंक्शन आरपीएफ को सूचना मिली थी कि 02386 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच संख्या एच ए-वन के बर्थ संख्या छह पर जोधपुर से वर्द्धमान के लिए यात्रा कर रहे तपन विश्वास (48) की मौत कोच के बाथरूम में हो गई।

सूचना पर बुधवार की सुबह गया जंक्शन पर ट्रेन आने के बाद आरपीएफ,जीआरपी व रेल अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने कोच में अटेंड किया। वे बाथरूम में अचेत पड़े थे। डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके शव को यात्री के सामान को जीआरपी ने उतार लिया। मृतक कमला नेहरू नगर बंगाली कॉलोनी, जिला- जोधपुर राजस्थान के रहने वाले थे।

उसी तरह 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजघानी एक्सप्रेस बुधवार की सुबह गया जंक्शन पहुंची। सूचना मिली कि ट्रेन में यात्री की मौत ही गई है। आरपीएफ,जीआरपी व रेलवे के डॉक्टर ने कोच संख्या बी-2 बर्थ संख्या 29 पर नई दिल्ली से सियालदह के लिए अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे एनसी प्रमाणिक (67) को अटेंड किया गया। बताया गया कि यात्री प्रमाणिक की रास्ते मे तबीयत अचानक खराब हो गई थी। डॉक्टर ने जांच की। जांच में उसे मृत घोषित किया गया। इसके बाद जीआरपी ने शव को गया जंक्शन पर उतारा। उनकी पत्नी भी सामान लेकर उतर गईं। मृतक विजयनगर, नौहटी, वेस्ट बंगाल के निवासी थे।

You may have missed