कटिहार में सरस्वती पूजा विसर्जन में दो पक्षों जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, 6 घायल

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। घटना सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के पास की बताई जा रही है। इस घटना में लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायल आरती देवी (45) ने बताया कि वे लोग कोसी नदी में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे। वापसी के दौरान कुछ लोग पहले से ही घात लगाकर बैठे थे, जिन्होंने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में विसर्जन के लिए गई कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सेमापुर और सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें बीसू राय (42) को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों द्वारा बताए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed