October 30, 2025

पटना में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल समेत कई जिंदा कारतूस बरामद

पटना। राजधानी में पटना पुलिस की पहल को मंगलवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को आपराधिक घटना को अंजाम देने के ठीक पहले रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के पास से पिस्टल, हथियार और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। जानकारी के अनुसार, मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित स्मार्ट माँल के पास की है। मंगलवार की देर रात आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में लगे दो अपराधी को पुलिस ने ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया। कदमकुआं थानाध्यक्ष ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को संदेह के आधार पर रोकना चाहा जिसके बाद वे वहां से भागने लगे। हालांकि पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा। दोनों बदमाशों की पहचान बंटी और विक्की के रूप में हुई है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, ज़िंदा कारतूस, मैगजीन, चाक़ू और बाइक बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये लोग लूटपाट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। गनीमत रही कि पुलिस मौके पर ठीक पहले पहुंच गई और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

You may have missed