October 28, 2025

सीतामढ़ी में दो अलग-अलग जगहों पर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो की मौत, मृतकों में 12 वर्षीय छात्र भी शामिल

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें के सोनबरसा व सहियारा थाना क्षेत्र में हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में सहियारा की 12 वर्ष की एक छात्रा भी है। सोनबरसा थाना क्षेत्र के फरछाहिया गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। दोनों घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस गांव में शादी समारोह के दौरान यह हादसा होने से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर, सहियारा थाना क्षेत्र के साहहपुर शीतलपट्टी पंचायत के वार्ड चार में भी बिजली की चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई।

You may have missed