शिमला नहीं; जुलाई में इस जगह होगी विपक्षी दलों का दो दिवसीय महाजुटान, शरद पवार ने की घोषणा
नई दिल्ली। केंद्र से भाजपा किक सरकार को उखाड़ फेकने के लिए बीते 23 जून को विपक्षी दलों का महाबैठक पटना में हुई थी। वही दुसरी बैठक शिमला में होनी थी। लेकिन, इसमें अब बदलाव किया गया है। वही अब विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला की जगह बेंगलुरू में होगी। वही इसकी घोषणा शरद पवार किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक अब 13 व 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। बताते चले की, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि विपक्षी दलों की बैठक 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में होगी। वही, इसी बीच यह बैठक शिमला की जगह जयपुर में आयोजित किए जाने की भी चर्चा होनी शुरू हो गयी लेकिन अब जगह को लेकर चल रहे सस्पेंस को शरद पवार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक शिमला में नहीं बल्कि बेंगलुरु में होगी। मना जा रहा है की अब 14 जुलाई को आयोजित इस बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद गठबंधन के नाम और इसके राष्ट्रीय कन्वेनर के नाम पर सहमति बनेगी।


