PATNA : टीकाकरण कराने आई पूर्व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की दो बेटियों को चप्पल से पीटा गया

पटना,फुलवारीशरीफ। 9 सूत्री मांगों को लेकर कई दिनों से प्रखंड के सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलेटर महिलाओं से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बच्चो का टीकाकरण कराने पहुंची 2 महिलाओं से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण कराने जाने से उन्हें रोका तब दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। वही इतना ही नहीं जमकर चप्पल जूतियां चलने लगी। दोनों तरफ से बाल पकड़कर एक दूसरे से मारामारी होता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। टीकाकरण कराने आई महिलाओं को प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा चप्पल से पिटाई करता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, इस मारपीट के वायरल वीडियो की पुष्टि अखबार नहीं करता है। 9 सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट में तालाबंदी कर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान फुलवारीशरीफ स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी रहे डॉक्टर बी।पी। सिंह की दो बेटियां अपने बच्चों को लेकर वहां टीकाकरण करने पहुंची। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने टीकाकरण कराने जाने सुने रोक दिया। इसके विरोध में दोनों पक्षों में बाता बाकी होने लगी इसके बाद वह मारपीट शुरू हो गई। हालांकि, किसी तरह मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को हटाया और शांत कराया इस मामले में सीएचसी के प्रभारी डॉ। महेश कुमार ने कहा कि मारपीट हुई है कि वे अपने चेंबर में बैठे थे। लेकिन उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं किया है। सीएचसी के मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि प्रदर्शनकारी महिलाएं टीकाकरण कराने वालों को रोक रही है। वही इसी बीच पूर्व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ। बी।पी। सिंह की दो बेटियां अपने बच्चों को लेकर वहां पहुंचे थे जिनसे झड़प मारपीट हो गई।

About Post Author

You may have missed