पटना में भूमाफिया अपराधियों ने महिला से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

पटना। राजधानी में पटना आपराधिक घटना अपने चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में कुछ दिनों पहले ही एक महिला से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। वहीं अब महिला ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि, रंगदारों द्वारा अभी भी रंगदारी के लिए उसे परेशान किया जा रहा है। यह मामला इस बात को साबित कर रहा कि, अब राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं है। मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गाँधी नगर इलाके का है। जहाँ 27 कट्ठा प्लाट पर निर्माण कार्य करने को लेकर जबरन दो करोड़ की रंगदारी भू माफियाओं द्वारा लगातार मांगी जा रही है। बता दें कि, बीते दिन राजीव नगर थाना इलाके के गाँधी नगर इलाके में दिनदहाड़े भू माफियाओं ने 20 से 25 की संख्या में हथियार के साथ पहुँच दो करोड़ की रंगदारी देने की मांग की। वहीं नहीं देने पर अंजाम भुक्तने की धमकी देते हुए प्लाट की मालकिन डेम्पी देवी के गार्ड को गोली मार फरार हो गए। वहीं इस मामले की गंभीरता को देख स्थानीय थाने की पुलिस और कोतवाली लॉ एन्ड आर्डर डीएसपी नूरुल हक घटना स्थल पहुँच मामले की जानकारी इकट्ठा कर दीघा थाना क्षेत्र से भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गुर्गे को लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद गाँधी नगर इलाके के जमीन की मलिकाना हक रखने वाली डेम्पी देवी को धमकी भरा कॉल लगातार किये जाने की बात कही जा रही है। पीड़ित जमीन की मालकिन डेम्पी देवी ने अपने और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाईं है। पीड़ित डेम्पी देवी की मानें तो दो सालों में उसपर तीन बार जानलेवा हमला भूमाफियाओं द्वारा किया गया है। जिसमें वह बालबाल बची है और अब उनके जमीन पर निर्माण करने को लेकर उससे दो करोड़ की रंगदारी भूमाफियाओं दवारा मांगा जा रहा है। फिलहाल पीड़ित महिला दरदर भटककर अपने सुरक्षा की गुहार लगा रही है। वहीं पुलिस नामजद आरोपी नीरज सिंह की तलाश में जुटी है।

About Post Author

You may have missed