January 26, 2026

बिहार के जहानाबाद में नाहर में नहाने गए 2 बच्चों की डूबकर हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

जहानाबाद, बिहार। बिहार के जहानाबाद जिले से आज सुबह नाहर में डूब कर दो बच्चों की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है तथा डूब कर मरे बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है और इस मामले की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दे कि मामला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सोलहंडा गांव की है। बताया जा रहा है कि नहर में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई। दोनों बच्चे आज सुबह-सुबह घर से नहर में नहाने गए थे। तभी नहाने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में चले गुए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो दो बच्चों का शव पानी में तैरता देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी और अन्य लोगों की मदद से दोनों के शवों को पानी नहर से बाहर निकाला। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed