खबरें फतुहा की : ट्रक चोरी, 16 भट्टी ध्वस्त, युवक लापता, बाइक चोरी

दस चक्का वाला ट्रक चोरी
फतुहा। पटना के नदी थाने के टेढ़ीपुल के पास से बुधवार को एक दस चक्के वाले ट्रक की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। ट्रक मालिक चौक थाने के कैमाशिकोह निवासी अशोक यादव ने बुधवार को नदी थाने में ट्रक चोरी की लिखित सूचना दी है। बताया जाता है कि उनका ट्रक पिछले छह माह से नदी थाने के टेढ़ीपुल के पास खड़ा किया जाता था। गत 14 तारीख को उनके चालक ने पैसा न बचने का कारण बताकर नौकरी छोड़ दी और ट्रक को उक्त स्थान पर खड़ा कर दिया। बुधवार की सुबह ट्रक के खलासी ने फोन पर ट्रक चोरी होने की जानकारी दी। इसके बाद ट्रक मालिक अशोक यादव नदी थाने पहुंचे और चोरी की सूचना दी। नदी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

16 भट्टियों को किया गया ध्वस्त
फतुहा। पटना में शराब के धंधेबाजो के खिलाफ कार्रवाई जारी है। लगातार शराब की भट्टियों को निशाना बनाया जा रहा है। पहले ड्रोन और अब खोजी कुत्तों के सहारे शराब माफिया की कमर तोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग और एएलटीएफ यानी एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए फतुहा थाना क्षेत्र के नदी किनारे पीर मोहम्मदपुर दियारा में एक साथ 16 भट्टियों को ध्वस्त किया। छापेमारी में टीम ने कुल 350 लीटर चुलाई देसी शराब और 36000 किलोग्राम जावा महुआ को भी विनष्ट किया है।

18 वर्षीय युवक लापता, मामला दर्ज
फतुहा। थाना क्षेत्र के प्रह्लाद चक गांव से एक 18 वर्षीय युवक के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की मां शोभा देवी ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। लापता युवक आर्यन कुमार है। मां की माने तो बीते 13 फरवरी को दोपहर दो बजे घर से घुमने के लिए निकला था। लेकिन अभी तक वापस नहीं आया। काफी खोजबीन किए जाने के बाद बुधवार को मां के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है।

बाइक चोरी
फतुहा। फतुहा थाना क्षेत्र के महारानी चौक से एक बाइक की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बेगूसराय निवासी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि वह महारानी चौक स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। बुधवार को भी वह अपनी बाइक से आॅफिस पहुंचा और प्रतिदिन की भांति अपनी बाइक मंदिर के पास खड़ी कर दी। कुछ देर बाद देखा कि उसकी बाइक वहां पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed