फतुहा : देखते देखते धू-धू कर जलने लगा ट्रक, जानमाल की नहीं हुई क्षति

फतुहा। सोमवार की सुबह पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित मजार के पास सड़क पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टेट हाइवे के किनारे खड़ी एक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने ट्रक के इंजन को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ट्रक का अगला हिस्सा धू-धू कर जलने लगा। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है। ट्रक पर जिओ मोबाइल कंपनी की सामान लदे थे। यह तो संयोग था कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा ट्रक पर लदे सामान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि ट्रक चालक अपनी ट्रक को लापरवाही से उस जगह पर खड़ी कर दी थी, जहां उपर से हाईटेंशन तार गुजर रही थी।

You may have missed