समस्तीपुर में जदयू के विधायक की स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल

समस्तीपुर। समस्तीपुर में सड़क हादसे में जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी बाल-बाल बच गए। कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक अमन भूषण अपनी स्कॉपियो से जा रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिसके बाद विधायक की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में विधायक समेत 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ था। इस हादसे में विधायक अमन भूषण के दो सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार विधायक अपने गाड़ी से पटना जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक को चालक ने मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और सभी घायलों का चल रहे इलाज का जायजा लिया। घटना के बाद चौराहा पर अफरातफरी सी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सड़क पर से हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुआ। हादसे के बाद आनन-फानन में विधायक समेत अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार, विधायक व अन्य को पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज होगा। वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी ने विधायक के समर्थकों और सियासी गलियारे में चिंता पैदा कर दी है। लोग विधायक की जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि अमन भूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हराकर उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी। अमन हजारी को जदयू का मजबूत नेता माना जाता है। उन्होंने पंचायत समिति के पद के लिए भी चुनाव में कभी अपनी किस्मत आजमायी थी। लेकिन तब उसी गणेश भारती से वो हारे थे जिन्हें आगे चलकर उन्होंने विधानसभा के चुनाव में शिकस्त दी।
