पटना में नवोदय शिक्षक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

पटना। राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में अपराधियों ने एक नवोदय विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस करवाई में जुटी है। नाराज लोगों ने फतुहा पटना स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार जिले के वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने पर अड़े हुए हैं। मृतक जेठुली के रामानंद राय के 45 वर्ष से पुत्र रणवीर कुमार उर्फ दीनानाथ राय है जो बड़हिया में नवोदय विद्यालय के शिक्षक थे। वो वापस घर जा रहे थे। इस दौरान जेठुली गांव में उनके घर के पास ही बाइक सवार अपराधी पहले से घात लागए बैठे हुए थे। जैसे ही शिक्षक रणवीर कुमार अपने घर के पास पहुंचें तो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। गोली मारते ही अपराधी पटना की ओर भाग निकले। बताया जाता है की अपराधी काफी नजदीक से शिक्षक को गोली मारी है। वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। साथ ही प्रदर्शनकारी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर आस पास के थाने से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। स्थानीय पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम को छुड़वाया की। इस पूरे मामले में नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार का कहना है कि पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। शिक्षक को गोली क्यों मारी गई है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है हम लोग आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं। जो भी अपराधी इसमें संलिप्त होगा उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

About Post Author

You may have missed