September 15, 2025

समस्तीपुर के मुसरीघरारी में अनियंत्रित ट्रक ने होमगार्ड को कुचला, घटनास्थल पर ही हो गई मौत

समस्तीपुर। जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव एस मोड़ के निकट एनएच 322 पर रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने होमगार्ड को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हरैल गांव के धनेश्वर सिंह (47 वर्ष) के रूप में हुई है।

वर्तमान में मुसरीघरारी थाने में होमगार्ड के पद पर थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने गृह रक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेजी गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि होमगार्ड रविवार की सुबह टहलते हुए दूध लाने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान एस मोड़ के निकट एक ट्रक से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ गए। गाड़ी का चक्का उनके सर पर ही चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उधर, होमगार्ड की मौत के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। वहीं कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। दुर्घटना में मौत होने की खबर के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

सड़क पर होमगार्ड के पड़े शव को देखने पहुंचे लोगों की आखें नम हो जा रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।

You may have missed