सुपौल में बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा; एक की मौत, एक की हालत गंभीर

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के भपटियाही थाना इलाके में एनएच-57 पर ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग जख़्मी हो गए। एक की इलाज के दौरान सुपौल सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक भपटियाही थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी 64 वर्षीय रामेश्वर मेहता हैं। मृतक 4 साल पहले ही जल संसाधन विभाग के कलर्क पद से सेवानिवृत हुए थे। बाइक चालक वीरेंद्र कुमार कल्याणपुर वार्ड नंबर 2 निवासी है। वीरेंद्र ने कहा कि भैया दूज पर्व को लेकर मंगलवार की शाम बाइक से अपने बड़े चाचा रामेश्वर मेहता को बैठा कर उनकी बहन राघोपुर प्रखंड के दाहोपट्टी ले गए थे। लौटने के क्रम में हादसा हुआ। एनएच-57 मुख्य सड़क पर पिपरा खुर्द के पास यू टर्न लेने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। बाइक पर पीछे बैठे बड़े चाचा गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। हादसे में मैं भी थोड़ा जख्मी हो गया। दोनों को स्थानीय लोगों ने सरायगढ़ भपटियाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मेरे बड़े चाचा की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र डॉक्टर ने उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चार संतान हैं। जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा। मृतक की पत्नी 10 साल पहले गंभीर बीमारी की वजह से गुजर चुकी है। दूसरी तरफ भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed