सीवान में ट्रक और बोलेरो की टक्कर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

सीवान। बिहार के सीवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र के भठही में गुरुवार को ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वही घटना में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी कौशर खातून (45) वर्ष व शेख टुन्नू (20) वर्ष थे। वही गर्भवती महिला से जन्मे जुड़वे बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायलों में आशुदौला खान व बेबी खातून हैं। परिजनों का कहना था कि गर्भवती महिला को लेकर परिजन देवरिया जा रहे थे। तभी, भठही के समीप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के चेहरे पर टॉर्च जला दिया। जिससे ट्रक ड्राइवर ने अचानक सड़क के बीचों-बीच ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी।

घटना की आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दरौली थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार व मैरवा इंस्पेक्टर मनीष साह को दिया। परिजनों का आरोप था कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। फलस्वरूप बोलरो में फंसे गर्भवती समेत युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद नाराज लोगों ने गुठनी-मैरवा सड़क मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

About Post Author

You may have missed