बिहार एमएलसी चुनाव : पटना में राजद के कार्तिक कुमार ने हासिल की जीत, मुजफ्फरपुर सीट पर जदयू की जीत तय

पटना। बिहार विधान परिषद की स्थानीय स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वही पटना में आरजेडी उम्मीदवार की जीत हुई है। पटना में आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने जीत हासिल की है। आरजेडी उम्मीदवार को पहली वरीयता के 1800 वोट मिले हैं जबकि जदयू उम्मीदवार बाल्मीकि सिंह को 1400 और निर्दलीय उम्मीदवार लल्लू मुखिया को 1500 वोट हासिल हुए हैं। आरजेडी उम्मीदवार के मुकाबले निर्दलीय उम्मीदवार रहे हैं जबकि जेडीयू यहां तीसरे नंबर पर पिछड़ गई है। चुनाव नतीजे का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।

वही जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार दिनेश सिंह ने मुजफ्फरपुर सीट पर एक बार फिर एक तरफा बढ़त बना ली है। उनके सामने मैदान में उतरे आरजेडी के उम्मीदवार बाहुबली शंभू सिंह की स्थिति पतली नजर आ रही है। मुजफ्फरपुर सीट से दिनेश सिंह की जीत हो गई है। दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले है और आरजेडी प्रत्याशी शम्भु को 767 वोट मिले हैं। मुजफ्फरपुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी दिनेश सिंह की जीत हो गई है। लेकिन अभी औपचारिक ऐलान बाकि है।

About Post Author

You may have missed