समस्तीपुर में आग लगने से कई दुकानें जली, गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

समस्तीपुर, बिहार। समस्तीपुर में बुधवार देर रात आग ने तांडव मचाया। घटना मगरदही घाट की है। जहां अचानक लगी आग से एक साथ कई दुकान जलकर राख हो गई। आग इतनी भयावह थी कि लोग कुछ समझ भी नहीं पाए कि यह कब और कैसे लगी। आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का कहना था कि दुकान के अंदर रखे 6 से 7 गैस सिलेंडर फटने की आवाज भी सुनाई दे रही थी।

वही घटनास्थल पर जुटे लोगों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन और दमकल कर्मियों को इसकी सूचना देते हुए आग पर काबू पाने में जुट गए। बताया जा रहा हैं की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाया जा सका। कई दुकान में अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति की नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इधर आग की सूचना पर नगर थाना की पुलिस और कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे।

About Post Author

You may have missed