October 28, 2025

मधुबनी में कार का टायर फटने से दर्दनाक हादसा : चार की मौत, 6 लोग जख्मी

मधुबनी। बिहार के मधुबनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एनएच 57 पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हैं, जिन्हें अररिया संग्राम में एनएच 57 के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के मौवाही गांव के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों की मौत बेहतर इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल और सकरी ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 57 पर फुलपरास की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। टायर फट जाने से कार ने बेकाबू होकर सड़क किनारे जा रहे तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और रेलिंग से जा टकराई। अररिया संग्राम में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

You may have missed