सीएम के जनता दरबार में पहुंचा स्नातक का मामला, कैमूर से आए बीए के छात्र ने डिग्री को लेकर की शिकायत

पटना। स्नातक के तीन वर्षीय कोर्स को पूरा करने में छात्रों को पांच साल लग रहे हैं। जो डिग्री तीन साल में छात्रों को मिल जानी चाहिए, उसके लिए दो साल और इंतजार करना पड़ रहा है। अब यह मामला मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार तक पहुंच गया है। बीए पार्ट-1 के एक छात्र का दर्द सीएम के सामने छलक उठा। जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले से अखिलेश कुमार सोमवार को सीएम के जनता दरबार में पहुंचा था। उसने बताया कि वह वीर कुंवर सिंह वि‍श्‍वविद्यालय आरा के बीए पार्ट-1 का छात्र है। पार्ट-1 में दाखिला उसने साल 2020 में लिया था, लेकिन अब तक रिजल्‍ट जारी नहीं किया गया है। जब साल भर के एक सत्र को पूरा करने में दो साल का समय लगेगा तो तीन साल के कोर्स को पूरा करने में छह साल का समय लग जाएगा। इससे हम बच्‍चों का समय बर्बाद हो रहा है।

वही सीएम ने छात्र की समस्‍या को ध्‍यान से सुना इसके बाद उसे शिक्षा विभाग के पास भेज दिया। जानकारी के अनुसार, आज जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी फ़रियाद सुन रहे हैं। आज सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, वित्त, संसदीय कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना 5 प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा 5 विभाग, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जा रही है।

About Post Author

You may have missed