December 4, 2025

PATNA : परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने संभाला कार्यभार

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज कुमार पाल ने सोमवार को परिवहन सचिव का कार्यभार संभाला। वे 2002 बैच के अधिकारी हैं। निवर्तमान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने श्री पाल को कार्यभार सौंपा। इसके पूर्व विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नए परिवहन सचिव श्री पाल एवं निवर्तमान परिवहन सचिव श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से अवगत हुए। निवर्तमान परिवहन सचिव श्री अग्रवाल ने विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय कराया और साथ ही विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से अवगत कराया। इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, उपसचिव शैलेंद्रनाथ इत्यादि उपस्थित थे।

You may have missed