परिवहन मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा : बिहार में बस स्टॉप का रखरखाव और उपयोगिता बढ़ाने का दिया निर्देश
पटना। बिहार सरकार की परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को विश्वेसरैया भवन स्थित सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, आरटीए, एमवीआई, ईएसआई और प्रोग्राम के साथ परिवहन विभाग के योजनाओं- ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना अंतरिम मुआवजा, बस स्टॉप, प्रदूषण जांच केंद्र, वाहन का रजिस्ट्रेषन, ड्राइविंग लाईसेंस, परमिट आदि की समीक्षा की।
बस स्टॉप के रखरखाव का निर्देश
मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि जनहित की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में परिवहन विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है। लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके एवं राज्य में सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके, इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बस स्टॉप का रखरखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया।
लंबित मामलों को अविलंब निबटाएं
योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि परिवहन विभाग ने कई नागरिकोन्मुखी योजनाओं को लागू किया गया है। कहा कि ड्राईविंग लाईसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लंबित मामले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिलों में ड्राईविंग लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लंबित मामलों को अविलंब निबटारा कर लें। आरटीए अपने स्तर से परमिट का रिव्यू करें।
थर्ड पार्टी बीमा के लिए प्रसार प्रसार करें
परिवहन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब तक 500 लाभुकों को एंबुलेंस के लिए अनुदान दिया गया है। वहीं छठ पर्व तक जिलों में 500 और एंबुलेंस का लक्ष्य दिया गया। सभी वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए जिलों में कैंप लगा कर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाये
ठंड के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अभियान के तौर पर वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाय। इस संबंध में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को निर्देश दिया गया।
ये थे मौजूद
इस मौके पर अपर सचिव सन्नी सिन्हा, राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, उपसचिव शैलेंद्रनाथ और ओएसडी आजीव वत्सराज आदि उपस्थित थे।


