December 13, 2024

गायों में आई.वी.एफ. तकनीक पर दिया गया प्रशिक्षण, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में सफल प्रशिक्षण का आयोजन

पटना(अजीत)। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अन्तर्गत स्थित आई.वी.एफ. प्रयोगशाला में 7 दिवसीय प्रशिक्षण का कल समापन हो गया। अचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 3 प्रशिक्षणार्थियों डॉ. रबिन्द्र कुमार, डॉ. निकिता सिंह एवं डॉ. अभिषेक कुमार ने इस तकनीक की हैंड्स-ऑन-ट्रेनिंग ली। वही इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डीन बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. जे. के. प्रसाद ने इसके सफल आयोजन पर वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी। ट्रेनिंग समन्वयक डॉ. दुष्यन्त यादव एवं सह-समन्वयक डॉ. सुमित सिंघल एवं डॉ. एस. पी. साहू ने प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तकनीक को किसानों तक पहुचाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। समापन समारोह में कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार, डीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ. चंद्रहास, डॉ. आज़ाद सहित इत्यादि वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed