October 29, 2025

पटना में  राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के एकदिवसीय एफपीओ विक्रेता, उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना, (अजीत)। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, पटना द्वारा एक दिवसीय एफ पी ओ, विक्रेता, उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, बामेती, पटना सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज निगम के साथ एफ पी ओ को जोड़ने, राष्ट्रीय बीज निगम की विपणन व उत्पादन नीति पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बामेती, पटना के निदेशक आभान्शु सी. जैन, और राष्ट्रीय बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक, डॉ. विजय कराहणे ने दीप प्रज्वलित करके किया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी परिसर, पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीक व कृषि की अन्य समस्त क्रियाओं के विषय में किसानों व विक्रेताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान किसानों की जिज्ञासाओं को वैज्ञानिकों व राष्ट्रीय बीज निगम के पदाधिकारियों द्वारा समाधान भी किया गया। राष्ट्रीय बीज निगम के विपणन प्रभारी अभिनव पाण्डेय नें एफपीओ विक्रेताओं को राष्ट्रीय बीज निगम के संक्षिप्त परिचय के साथ-साथ राष्ट्रीय बीज निगम के उत्पादों व विक्रेता नियुक्ति की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रकार के फसलों के बीज प्रबंधन और बुवाई से लेकर बीजों के बचाव के समय पर विशेष रूप से बताया ताकि बीज संरक्षित रहे और किसान को अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार, उत्पादन सहायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विजय सिंह मिठारवाल, डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, यमनप्पा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रक्षेत्र प्रबन्धक, संजीव कुमार द्वारा दिया गया।

You may have missed