समस्तीपुर में भीषण रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दादी और 5 वर्षीय पोते की गई जान

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिलें के बरौनी रेल खंड के नाजिगंज स्टेशन के समीप स्थित रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से दादी और पोता की मौत हो गई। ‌वही मृतक की पहचान नाजिरपुर गांव के वार्ड एक निवासी शंकर शाह की पत्नी शांति देवी और रिश्ते में उनका पोता गणेश शाह का पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। वही इस घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी है। वही इस घटना के संबंध में बताया गया है कि शांति देवी का घर रेलवे ट्रैक से बिल्कुल सटा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन आने की सूचना पर गेट मैन ने गुमटी बंद कर दी। इसी दौरान शांति देवी का पोता आदित्य खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसी बीच शांति देवी ने देखा कि दलसिंहसराय की ओर से ट्रेन काफी नजदीक आ गई।

यह देख दौड़ती हुई वह रेलवे ट्रैक पर खड़े अपने पोते को बचाने के लिए झपट्टा मारी। लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे कटकर दोनों की मौत हो गई। वही इधर इस घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। वही इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। वही ग्रामीण पीड़ित परिवार को संतान देने में लगे हुए थे। उधर रेल थाना अध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने बताया कि ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।

About Post Author

You may have missed