पटना की सड़कों पर लगी ट्रैफिक लाइट सुस्त, लोगों का कट रहा चलान

पटना। पटना की सड़कों पर लगी ट्रैफिक लाइट सुस्त पड़ने लगी है। राजधानी के कई चौक-चौरेहे पर लगे ट्रैफिक लाइट खराब हो गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। वही ट्रैफिक लाइट सही तरीके से काम नहीं करने की वजहों से लोगों का चालान भी कट जा रहा है। कंकड़बाग कालोनी इलाके में कई जगहों पर CCTV कैमरा तो लगा है, लेकिन लाइट सिस्टम बंद पड़ा है। जबकि प्रशासन का दावा है कि लगाए गए सभी लाइट सिस्टम को दुरुस्त रखा गया है। हालांकि, यातायात SP इस बात को मान रहें हैं कि लोगों में जागरूकता आई है और लोग जागरूक हो रहे हैं। खराब ट्रैफिक लाइट को लेकर कहा कि जल्द से जल्द इनसब को ठीक कराया जाएगा।
