डीएमके के नेता टीआर बालू ने पटना में सीएम नीतीश से की मुलाकात, तमिलनाडु हिंसा मामले पर की बातचीत

पटना। तमिलनाडु मामले को लेकर बिहार में जारी सियासत के बीच पटना पहुंचे द्रमुक के वरिष्ठ नेता टीआर बालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। तमिलनाडु में मजदूरों पर कथित हमले की ख़बरों के बाद इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सीएम से मुलाकात के बाद टीआर बालू डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। दरअसल, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले को लेकर बिहार की सियासत पिछले कुछ दिनों से गरमाई हुई है। बीजेपी स मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है हालांकि तमिलनाडु और बिहार की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेक बताया है। इसी बीच मंगलवार को पटना पहुंचे डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टी आर बालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और पूरे मामले पर बातचीत की है। वही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद टीआर बालू डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे लेकिन उनकी तेजस्वी से मुलाकात नहीं हो सकी। तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली गए हुए हैं। दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम लालू और मीसा से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली गए हुए हैं।

About Post Author

You may have missed