पटना में फाड़े गए बीजेपी के पोस्टर, नितिन नवीन का पलटवार- जनता हमारे साथ, इन सब से कुछ नहीं होगा
पटना। बीजेपी गुरुवार को शिक्षक अभ्यर्थी और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च कर रही है। इसको लेकर पूरे पटना को पोस्टर से पाट दिया गया था। लेकिन बीजेपी दफ्तर के बाहर, बोरिंग रोड समेत अन्य कई जगहों पर भाजपा की तरफ से लगाए गए पोस्टर को फाड़ दिया गया है। बुधवार की रात को यह पोस्टर फाड़े गए हैं। पोस्टर किसने फाड़े इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। विधानसभा मार्च को लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है। इस घटना पर बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि हम पोस्टर फाड़ने पर ध्यान नहीं देते। यह जदयू और राजद की प्रवृत्ति है। पोस्टर फाड़ कर इस मार्च को नहीं रोक सकती। यह मार्च शिक्षकों और उनके अधिकारों के लिए है। आज हजारों हजार लोग रोड पर उतरे हैं। पोस्टर फाड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विधानसभा मार्च में बीजेपी के प्रदेश भर से सभी कार्यकर्ता पटना के गांधी मैदान जुट रहे हैं। इसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही हजारों की तादाद में अभ्यर्थी के भी शामिल होने की बात कही गई है।


