बाढ़ अनुमंडल के टॉप 5 में शामिल अपराधी अशोक यादव गिरफ्तार

बाढ़। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान बाढ़ अनुमंडल का टॉप वांटेड अपराधी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में इसके छुपे होने की सूचना पर छापामारी की गई। छापामारी में बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिंह, मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज शामिल थे।

बता दें अशोक यादव डुमरिया और आसपास के गांवों का कुख्यात अपराधी है तथा कई गांवों में इसका आतंक था साथ ही अनुमंडल के टॉप फाइव अपराधियों की सूची में भी यह शामिल था। इसके पास से एक देशी कट्टा, थ्री फिफ्टीन (.315) बोर की 16 गोलियां, एक चाकू, हथियार साफ करने का चिन्दी और तीन फुलथ्रू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया जाता है कि टाल इलाके के पंचायत प्रतिनिधियों से भी वह रंगदारी वसूलता था तथा इसके डर से कोई प्राथमिकी तक करने को तैयार नहीं होता था। अनुमंडल के टॉप 5 अपराधियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। छापामारी दल में शामिल बाढ़, मोकामा और एनटीपीसी के थानाध्यक्षों, पुलिस जवानों, गोरखा जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।

About Post Author

You may have missed