September 17, 2025

बिहटा एयरपोर्ट प्रभावित किसान मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस, चौराहा पर किसानों का विशाल प्रदर्शन

  • कहा- सरकार ने विध्वंसकारी निर्णय लिया तो करेंगे कड़ा विरोध

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बिहटा एयरपोर्ट के लिए पश्चिम की ओर रनवे  विस्तार की सरकार की योजना का किसानों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार की देर शाम इसके लिए विशाल मिसाल जुलूस का आयोजन किया गया। जो कोरहर  गांव से चलकर बिहटा चौराहा तक पहुंची। जहां किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपने सभा को समाप्त किया। किसानों में सख्त लहजे में कहा कि पश्चिम दिशा की ओर रनवे विस्तार की सरकार की योजना काफी विध्वंसकारी है। इसका हर स्तर पर सड़क से लेकर सदन तक हम कड़ा विरोध करेंगे।किसानों का कहना था कि हम लोग सरकार के विकास के विरोधी नहीं है। लेकिन अगर सरकार साजिश के तहत हमारी जमीन छीनने का प्रयास  करेगी तो इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।गलत है कि बेटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद से रनवे विस्तार के लिए 190 एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। पूर्व में हुए सर्वे में  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने जो मास्टर प्लान बनाकर सरकार को भेजा था वह एयरपोर्ट रनवे के पूर्व दिशा की ओर था। जिस पर कार्रवाई लगभग पूरी हो गई थी। लेकिन अचानक उसे रोक कर पश्चिम दिशा की ओर सर्वे कराए जाने लगा। पश्चिम दिशा की ओर सर्वे कराए जाने के बाद से चार गांव जिसमें कोरहर, गोखुलपुर, मठिया तथा देवकली गांव के कुछ अंश के लोग इससे सीधा प्रभावित हो रहे। उनकी आबादी हजारों में है सरकार ने जो सर्वे कराया है उसमें भी लगभग 400 मकान गिने गये है। इस तरफ रहने बढ़ाने पर एनएच 30 एवं वर्षों पुराना मनेर  रजवाहा नहर को हटाना पड़ेगा। इसके साथ ही मनेर – बिहटा  एनएच 30 के किनारे रहने वाले हजारों की संख्या में छोटे व्यवसाय भी प्रभावित होंगे।जैसे इस तरफ रनवे विस्तार की योजना की जानकारी लोगों को मिली तब से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है।  किसानों के साथ व्यवसाईयों ने एक स्वर से कहा कि वह किसी हालत में अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे। क्योंकि पहले भी उन लोगों ने दो बार अपनी जमीन बिहटा वायुसेना के लिए दी है। अब उनके पास जमीन ही नहीं है।इस मौके पर भाजपा नेता सहदेव राय, सोनू कुमार, वार्ड पार्षद सुमन चौहान, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेश गोप, समाज सेवी रिंकू सिंह,जितेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

You may have missed