चिराग ने CM नीतीश को बताया स्वार्थी, कहा- अपने फायदे के लिए सभी को धोखा देते है मुख्यमंत्री

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना एयरपोर्ट पहुचे। जंहा पत्रकारो के सवालो के जबाब देते हुए कहा कि विपक्षी एकता को लेकर सिर्फ तसवीर खिचाने के लिए बार-बार साथ आते रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठको का कोई निष्कर्ष निकलेगा भी या नहीं, स्वभाविक है कि एक मंच पर आकर चर्चा करना आसान है पर साथ मिलकर कई राज्यों में चुनाव लड़ना जहाँ पार्टियां एक दुसरे के खिलाफ रही है, ऐसे में चुनाव में जब एक साथ जायेगें, तब क्या चुनाव में भी विपक्षी एकता बरकरार रहेगी? आगे उन्होंने कहा की उस विपक्ष का नेतृत्व कोन करेगा, क्या उस पर सबकी सहमति बनेगी? पिछले दिनों विपक्षी पार्टिया जब बिहार आये थे तब कुछ दलों में आपसी मदभेद देखने को मिले। बहरहाल देखना होगा कि विपक्षी एकता चुनाव तक एक रह पायेगा या उससे पहले ही धरासायी हो जायेगी। वही देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री नितीष कुमार पर की गई प्रतिकिया को सही ठहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार उन तमाम नेताओं को धोखा देने का काम किया हैं। जिनके साथ मिलकर वे आगे बढने का प्रयास किये हैं। आगे उन्होंने कहा की समय-समय पर अपने सहुलियत के अनुसार, अपने फायदे के लिए गठबंधन का लगातार पाला बदलते रहते हुए है। वही समान नागरिक संहिता पर चिराग ने कहा कि भारत विविधताओ का देश हैं। भारत की खुबसूरती यही रही हैं कि जितनी भी विभिन्नताएँ है यहा पर हर किसी को अपनी पहचान यहा रहते हुए मिली हैं। ऐसे में जब समान नागरिक संहिता की बात आती है, तो कानून आयोग की पहली जिम्मेवारी बनती है कि पहले उसका प्रारूप पेश करे। क्योकि, देश में अलग-अलग धर्म, अलग-अलग समुदाय विभिन्न संस्कृति हैं। एकही धर्म में अलग-अलग इलाको में क्षेत्रवार अलग परम्पराएं हैं। इसलिए लॉ कमीषन का प्रारूप बिना देखे कुछ भी टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। वही पार्टी का गठबंधन के मुददे पर पत्रकारों के सवालो के जबाब देते हुए चिराग ने कहा कि चुनाव पूर्व पार्टी निर्णय करेगी।

About Post Author

You may have missed