NDA का दरवाजा नीतीश के लिए बंद : आरसीपी सिंह बोले- राजद को डराने के लिए मुख्यमंत्री विधायकों व राज्यपाल से कर रहे है मुलाकात

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें में मोदी सरकार के उपलब्धि गिनाने भाजपा नेता आरसीपी सिंह पहुंचे। उन्होंने मोदी के ‘9 साल बेमिसाल’ कार्यकर्म के तहत जहानाबाद पहुचकर, उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की और सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया। वही इस मौके पर दर्जनों की संख्या में BJP कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के बाद RCP पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी और उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। वही जब पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार राजपाल से मिले हैं। क्या NDA में वापस हो सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किस मुंह से NDA में जाएंगे। बार-बार पलटी मारते हैं, लेकिन इस बार NDA में वापसी संभव नहीं है। आगे भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी की सरकार की कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने JDU विधायकों की आपात बैठक के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार एक तानाशाह मुख्यमंत्री हैं। मंत्री से तो मिलते नहीं विधायक की तो बात छोड़िए। जब उनकी जरूरत होती है तभी आपातकालीन बैठक बुलाई जाती है। RJD पर दबाव देने के लिए कभी-कभी विधायकों व राजपाल के साथ मुलाकात करते हैं जिससे राजद पार्टी डरी रहे और उनका मुख्यमंत्री कुर्सी सुरक्षित रहे। पूरे देश में BJP की लहर है। पहले की सरकार और वर्तमान सरकार की आज तुलना करिए। 9 साल की शासन काल में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। ऑनलाइन पेमेंट किया जा रहा है केंद्र के योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

About Post Author

You may have missed