पटना समेत राज्य के 14 जिलों में आज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, कई जगहों पर होगी ओलावृष्टि

पटना। राजधानी समेत प्रदेश में एक अप्रैल तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवा चलेगी। बिजली चमकने के साथ, ओला गिरने के भी पूर्वानुमान है। पटना समेत प्रदेश के 14 जिलों में गुरुवार को आंधी-बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल से उत्तर ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा बने होने के कारण प्रदेश के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आंधी पानी के साथ ओला गिरने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभावों को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। मौसमी प्रभाव को देखते हुए राजधानी समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर हवा की गति 40-50 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, शुक्रवार को उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, सहरसा, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार और दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में तेज आंधी और मेघ गर्जन के साथ वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के तल्ख तेवर काे लेकर पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के तापमान में बुधवार को वृद्धि हुई। पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वही आंधी-पानी को लेकर खासतौर पर किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने फसलों, पशुओं के साथ स्वयं का बचाव करें। मौसम अनुकूल होने पर ही कार्य पूरा करें।

About Post Author

You may have missed