प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग का 10 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

पटना। बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव हो चूका है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में आज मॉनसून संबंधी गतिविधियां होने के आसार हैं। खराब मौसम में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। अन्य 8 जिलों में भी वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की ट्रफलाइन पटना से होकर गुजर रही है। इससे राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियां सक्रिय हो गई हैं। सूबे में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं का जोर है, इससे नमी बढ़ रही है। झारखंड से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक चक्रवाती सिस्टम भी बना हुआ है। इसके प्रभाव से बुधवार को पटना-गया समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई।
10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है। सूबे के 10 जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
8 जिलों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
वही इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर ठनका गिरने आशंका जताई है। गुरुवार को मुंगेर, खगड़िया, दरभंगा, शिवहर, कैमूर, नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिले में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

About Post Author

You may have missed