September 18, 2025

बेतिया : युवक की गला रेतकर हत्या, फैली सनसनी

बेतिया। जिले के चनपटिया मुख्य मार्ग में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़िया कोठी फार्म के पास की बताई गई है। जहां से युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार अज्ञात युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। घटनास्थल से शव के साथ बाइक बरामद की गई है। उक्त बाइक राहुल कुमार के नाम से है। फिलहाल पुलिस बाइक नंबर के सहारे युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे जाहिर होता है कि यह किसी रंजिश के कारण हत्या की गई है।

 

 

You may have missed